-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main gaaoon too chup ho jaa
Title:main gaaoon too chup ho jaa Movie:Do Ankhen Baarah Hath Singer:Lata Mangeshkar Music:Vasant Desai Lyricist:Bharat Vyas
ओ
( मैं गाऊँ तू चुप हो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा ) -२
धरती की काया सोई
अम्बर की माया सोई
झिल मिल तारों के नीचे
सपनों की छाया सोई
मैं ढूँढूँ
हो मैं ढूँढूँ रे तू खो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा
जाने हवाई कहाँ खोई
सागर की भी लहरें सोईं
दुनिया का सब दुखड़ा भर के -२
तेरी दो अंखियाँ रे क्यूँ रोईं
आँसू के
हो आँसू के शबनम धो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा
आँसू तेरे मुझको दे दे
बदले में मेरी हँसी ले ले
तेरा तो मन सुख से खेले
मेरा हृदय तेरा दुख झेले
नये बीजे
नये बीज ख़ुशी के बो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा
मैं गाऊँ तू चुप हो जा
मैं जागूँ रे तू सो जा