main goree chhoree hoon gopaalaa

Title:main goree chhoree hoon gopaalaa Movie:Humse Hai Muqabla Singer:S P Balasubramaniam, S Janaki Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra

English Text
देवलिपि

हो रबोय हो रबोय हो रबोय

मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला तूने तिरछी नजरिया से क्यूँ मारा -२

मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला

माखन चुराने आया गोपाला मेरी हण्डिया में रखा है रे गोपाला

गोपाला गोपाला बोलो प्यारे गोपाला -२

पीछे भी गोपाला आगे भी गोपाला बस गया दिल में गोपाला

मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला
माखन चुराने आया गोपाला मेरी हण्डिया में रखा है रे गोपाला

तेरे लिये आया मेरी जाँ लगा के जान की मैं बाज़ी

तेरे लिये मैंने भी छोड़ दी ये दुनिया सारी

आ मेरी बाँहों में आशा पूरी करने दे

आजा आजा आजा ओ प्रीतम प्यारे आजा

ऐसी भी क्या जळी कुछ तो अंधेरा होने दे

दिल नहीं बस में तू मुझे और न तरसा

सब कुछ दूँगी ज़रा सा और ठहर जा रे

सजनी तुझे देखूँ तो दिल में होती हलचल

सजना तूने क्यूँ कर दिया मुझको घायल

मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला
माखन चुराने आया गोपाला मेरी हण्डिया में रखा है रे गोपाला
गोपाला गोपाला बोलो प्यारे गोपाला -२
पीछे भी गोपाला आगे भी गोपाला बस गया दिल में गोपाला
मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला तूने तिरछी नजरिया से क्यूँ मारा

चढ़ती जवानी है रे गोपाला तू बोले जो करूँगी मेरे गोपाला

हो रबोय हो रबोय हो रबोय हो रबोय

गाल पे चूमें तो तितलियां सी उड़तीं दिल में

कान पे चूमें तो लालिमा होती नज़रों में

दइया रे दइया रे सरम उड़ गई मेरी

ले ले ले ले ले ले आँखों का चुम्मा ले-ले

दिल कि ये हालत है फिर किस बात कि देरी

छुक-छुक गाड़ी जरा सी तेज चलाना रे

तेज चलाऊँगा जरा तू स.म्भल के रहना रे

सजना होने दे अब तो अपना संगम

सजनी बजने दे प्यार की मीठी सरगम

मुर्गी चुराने आया गोपाला मेरी टोकरी में रखी है रे गोपाला
माखन चुराने आया गोपाला मेरी हण्डिया में रखा है रे गोपाला
गोपाला गोपाला बोलो प्यारे गोपाला -२
पीछे भी गोपाला आगे भी गोपाला बस गया दिल में गोपाला
मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला तूने तिरछी नजरिया से क्यूँ मारा

चढ़ती जवानी है रे गोपाला तू बोले जो करूँगी मेरे गोपाला
मैं गोरी छोरी हूँ गोपाला तूने तिरछी नजरिया से क्यूँ मारा
चढ़ती जवानी है रे गोपाला तू बोले जो करूँगी मेरे गोपाला