main gul hoon kalee hun sabaa hoon

Title:main gul hoon kalee hun sabaa hoon Movie:Lal Dupatta Malmal Ka Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Anand, Milind Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


मैं गुल हूँ कली हूँ सबा हूँ
नहीं ये खुश्बू और ही कुछ है
सनम ये खुश्बू और ही कुछ है

मैं बेखुद शराबी दीवाना
नहीं ये जादू और ही कुछ है
सनम ये जादू और ही कुछ है

ये पूछो कली से ये पूछो चमन से किसे क्या मिला है तुम्हारे बदन से
ग़ुलों को तो शोहरत मेरे रंग से है हवाओं की महक भी मेरे अंग से है
और दिलबर तेरा हुस्न-ओ-जमाल सब मेरी चाहत का कमाल
जी क्या कहना इनायत है नवाजिश है
मैं चाँदनी मैं शबनम मैं सितारा
नहीं सनम तू और ही कुछ है

मेरा ही नशा है तेरी बेखुदी में मेरी आरज़ू है तेरी दीवानगी में
मेरी ज़िंदगी का शबाब एक तू है मेरी ज़िंदगी क्या तेरी आरज़ू है
पर मेरा हर अन्दाज़-ओ-अदा है तेरे दम से जान-ए-वफ़ा
जां क्या कहना इनायत है नवाजिश है
मैं मजनूं मैं फ़रहाद मैं रांझा
नहीं सनम तू और ही कुछ है
मैं गुल हूँ ...