main haaree prabhu jee aaee sharan tihaaree

Title:main haaree prabhu jee aaee sharan tihaaree Movie:Age Badho Singer:Khursheed Music:Sudhir Phadke Lyricist:Amar Varma

English Text
देवलिपि


मैं हारी -२
प्रभु जी आई शरन तिहारी -२
मैं खोज-खोज कर हारी
मैं हारी -२
प्रभु जी आई शरन तिहारी

कोई ना मोहे राह बताये -२
सारा जग भरमाये
पिया-दरस की आस लगाये
भटक रही दुखियारी -२

आई शरन तिहारी
प्रभु जी आई शरन तिहारी
प्रभु जी -३

जब मरने को जी कहता था
तक जीने को मजबूर किया
अब जीने के दिन आये तो
जीने का सहारा दूर किया
अब कौन जगाये तेरे बिन -२
सोई तक़दीर हमारी -२

आई शरन तिहारी
प्रभु जी आई शरन तिहारी
प्रभु जी -३

मैं खोज-खोज कर हारी
मैं हारी -२
प्रभु जी आई शरन तिहारी

प्रभु जी -३