-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main haseen ye mahafil hai javaan Movie:Khiladi Singer:Alisha Chinoy, Abhijeet Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anwar Sagar
मैं हसीं ये महफ़िल है जवां कोई है यहां मुझसा कहां
मस्ती भरी जवानी है हर अदा मस्तानी है
देखो मुझे हो मैं हूं हसीना हसीना हसीना हसीना
तू शमा मैं परवाना तेरा हे सुन ज़रा तू अफ़साना मेरा
सबको मेरा सलाम है हर जुबां पे मेरा नाम है
देखो मुझे हो मैं हूँ दीवाना दीवाना दीवाना दीवाना
मैं हसीं ...
क्या है तू और मैं हूँ क्या अभी होगा फ़ैसला ये
किसमें कितना ज़ोर है चल जाएगा पता ये
जब तलक है दम में दम फिर हम को क्या कोई ग़म
हमको इतनी है खबर कभी हारेंगे नहीं हम
तुझ पे मैं छा जाऊंगा रंग अपना जमाऊंगा
देखो मुझे हे मैं हूँ
मैं हसीं ...
देखकर तुझको यहां मुझे कुछ याद आ रहा है
तू यकीनन है वो ही मेरा दिल ये कह रहा है
ऐसा मैं कुछ कर जाऊंगा यारों के काम आऊंगा
देखो मुझे मैं हूँ
मैं हसीं ...