-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main hoon teraa geet goree too hee meree taan hai Movie:Mahua Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Sonik-Omi Lyricist:Qamar Jalalabadi
र : मैं हूँ तेरा गीत गोरी तू ही मेरी तान है
तू ही मेरी जान है पर थोड़ी सी नादान है
आ : हाय पहला है प्यार दैया-दैया
हाय रे मोहे डर लागे
र : बार बार बार देखूँ तोहे
पीऊँ मैं तेरी आँखों के जाम से
आ : प्यार प्यार प्यार हुआ मोहे
गई रे मैं तो दुनिया के काम से
र : हाय तेरी भोली-भाली बतियों ने लूटा
आ : तेरी सोई-सोई अँखियाँ पुकारें पिया
इनको जगाय दे
र : नाच नाच नाच नागिन मेरी
सुना दे कोई सपनो का राग रे
आ : तान तान तान सुन के तेरी
सीने में लगी मीठी सी आग रे
हो रे तेरे दिल में चिन्गारी सी जली है
र : हाय री गोरी यही दिल की लगी है
मैं हूँ तेरा गीत ...
आ : हाय पहला है प्यार दैया-दैया
हाय रे मोहे डर लागे
र : काहे री तोहे डर लागे