-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main hoon ujadaa aashiyaan
Title:main hoon ujadaa aashiyaan Movie:Naaz Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Prem Dhawan
आ~ आ~ अ~ अ~
मैं हूँ उजड़ा आशियाँ
एक मिटा हुआ निशाँ
भूली हुई दासतान
मैं हूँ ...
गुल खिले तो क्या खिले
भूलनेवाले सनम
तुम मिले तो क्या मिले
मिलके भी जुदा हूँ मैं
दूरी की सदा हूँ मैं
जैसे गदर्-ए-कारवाँ
मैं हूँ ...
तुमने फेर ली नज़र
दिल पे क्या गुज़र गई
ये किसी को क्या खबर
लुट गया साज़-ए-दिल
किससे कहूँ राज़-ए-दिल
कोई नहीं राज़दाँ
मैं हूँ ...
ज़ुल्म ढाये जाओ तुम
मेरी इन वफ़ाओं को
आज़माये जाओ तुम
ग़म पे ग़म दिये चलो
तुम दुआ लिये चलो
मेरे प्यारे महरबाँ
मैं हूँ ...