main in phoolon sang doloon re

Title:main in phoolon sang doloon re Movie:Meri Bahen/ My Sister Singer:Utpala Sen Music:Pankaj Mullick Lyricist:Pt. Bhushan

English Text
देवलिपि


मैं इन फूलों संग डोलूँ रे
डोलूँ डोलूँ डोलूँ रे
मैं कूं कूं बोलूँ रे
कूं कूं बोलूँ रे
मैं कोयल की सी बोलूँ रे
बोलूँ बोलूँ बोलूँ रे


मैं नाचूँ और गाऊँ -२
रंगरलियाँ मनाऊँ मनाऊँ
मैं ( ठुमक-ठुमक के चलूँ शान से
रस बरसाऊँ रे ) -२
हर दिल को रो लूँ रे -२

मैं इन फूलों संग डोलूँ रे
डोलूँ डोलूँ डोलूँ रे

कभी फूलों के संग बुलबुल की मैं
शादी-रास रचाती
( कभी पवन मुखी मस्तानी आँख के
मोती मोर लुटाती ) -२
अम्रित सा घोलूँ रे -२

मैं कूं कूं बोलूँ रे
कूं कूं बोलूँ रे
मैं कोयल की सी बोलूँ रे
बोलूँ बोलूँ बोलूँ रे