main jaan tujhe gaee sayyaan

Title:main jaan tujhe gaee sayyaan Movie:Howrah Bridge Singer:Mohammad Rafi, Shamshad Begum Music:O P Nayyar Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


श : मैं जान तुझे गई सईयाँ
हट छोड़ दे मेरी बईयाँ
मतलब के यार दिया मुझको मार
अब काहे पड़त मोरी पइयाँ
मैं जान गई तुझे ...

र : तू मस्त घटा मैं बादल
तू आँख है मैं हूँ पागल
तू साँस मैं तेरी ख़ुश्बू
तेरे प्यार ने कर दिया पागल
श : मैं जान गई तुझे ...

र : तू चाँद कहे तो ला दूँ
तारों से माँग सजा दूँ
है प्यार मुझे भी कितना
मैं चीर के दिल दिखला दूँ
श : मैं जान गई तुझे ...

र : तेरे गाल पे जो भी तिल है
मेरा प्यार भरा वो दिल है
मैं राही हूँ मतवाला
तू प्यार भरी मंज़िल है
श : मैं जान गई तुझे ...