-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main kaise use pasand karoon wo aurat hai too mahaboobaa Movie:Satyam Shivam Sundaram Singer:Lata Mangeshkar, Nitin Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
नि: मैं कैसे उसे पसंद करूँ
मैं कैसे आँखें बंद करूँ
( वो औरत है तू महबूबा
तू सब कुछ है वो कुछ भी नहीं ) -२
ल: तुम ऐसे उसे पसंद करो
मिल बैठो बातें चंद करो
वो औरत है मैं महबूबा
वो सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं
वो औरत है मैं महबूबा
वो सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं
नि: मेरे लिये जो प्यार-मुहब्बत उसके लिये पहेली -२
चम्पा कैसे भाये उसे जिसके मन बसी चमेली
ल: उसका दुख है मेरा दुख मेरी सौतन मेरी सहेली
मेरे बिना अकेले तुम वो तुम्हरे बिना अकेली
मत ये दीवार बुलन्द करो
मिल बैठो बातें चंद करो
वो औरत है मैं महबूबा
वो सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं
वो औरत है मैं महबूबा
वो सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं
ओऽ
नि: उसका नाम न ले मुझको नफ़रत है उसके नाम से
ल: थक गये हो बेचैन हो तुम सो जाओ आराम से
नि: ये रैन मिलन की रैना है
ल: मिल कर भी दूर ही रहना है
नि: तूने कितना तरसाया है
ल: तुमने कितना तड़पाया है
नि: रूपा क्यूँ रूप छुपाती है
ल: ऐसे में शर्म तो आती है
नि: अब ये घूँघट उठ जाने दो
ल: कुछ देर यूँही शर्माने दो
नि: मुख ढाँप लिया क्यूँ हाथों से
ल: डर लगता है इन बातों से
नि: मैं दूँगा अपना नाम तुझे
ल: तुम कर दो बदनाम मुझे
नि: कुछ पाप नहीं है प्यार है ये
ल: इक शीशे की दीवार है ये
नि: गिर जाने दो दीवारों को
ल: छुपने दो चाँद-सितारों को