-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main kaun hoon main kahaan hoon
Title:main kaun hoon main kahaan hoon Movie:Main Chup Rahungi Singer:Mohammad Rafi Music:Chitragupt Lyricist:Rajinder Krishan
मैं कौन हूँ मैं कहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां हूँ मुझे ये होश नहीं
मैं कौन हूँ ...
मुझे न हाथ लगाओ के मर चुका हूँ मैं -२
खुद अपने हाथ से ये ख़ून कर चुका हूँ मैं
फिर आज कैसे यहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां ...
मैं अपनी लाश उठाए यहाँ चला आया
कोई बस इतना बता दे कहाँ चला आया
ये क्या जगह है जहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां ...
कोई न आए यहाँ ये मज़ार मेरा है
खड़ा हूँ कब से मुझे इंतज़ार मेरा है
ये क्या कहाँ मैं यहाँ हूँ मुझे ये होश नहीं
किधर मैं आज रवां ...