main kud hoon chandramukhee akelee hoon main piyaa aa

Title:main kud hoon chandramukhee akelee hoon main piyaa aa Movie:Sambandh Singer:Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Pradeep

English Text
देवलिपि


मैं ख़ुद हूँ चन्द्रमुखी चमक से डरती हूँ
अपने मुखड़े की अनोखी दमक से डरती हूँ
ये सोलहवाँ जो लगा साल इसने मार दिया
अब तो पायल की ज़रा सी छमक से डरती हूँ

आ अकेली हूँ मैं पिया आ
( रूप-नगर की कुँवरी तरसे ) -२ राजा प्रीत निभा
अकेली हूँ मैं ...

रूप की धूप में मैं जलूँ सैयाँ
कर दे प्यार की शीतल छैयाँ
अब मत और जला
अकेली हूँ मैं ...

जब-जब देखूँ मैं दर्पण में
आग सी लगती नाज़ुक तन में
का करूँ तू ही बता
अकेली हूँ मैं ...