main kyaa jaanoon kyaa jaadoo hai

Title:main kyaa jaanoon kyaa jaadoo hai Movie:Zindagi Singer:K L Saigal Music:Pankaj Mullick Lyricist:Kidar Sharma

English Text
देवलिपि


मैं क्या जानूँ क्या (जादू है - ३) - २
इन दो मतवाले नैनों में (जादू है - ३)
मैं क्या जानूँ ...

एक एक अथाह सागर सा है - २
इन दो मतवाले नैनों में (जादू है - ३)
मैं क्या जानूँ ...

(मन पूछ रहा है अब मुझसे
नैनों ने कहा है क्या तुझसे ) - २
जब नैन मिले (नैनों ने कहा - २)
जब नैन मिले नैनों ने कहा
अब नैन बसे के नैनों में
मैं क्या जानूँ ...