-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main ladakee akelee koee bole Movie:Jaanam Samjhaa Karo Singer:Chorus, Hema Sardesai, Anu Malik Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
मैं लड़की अकेली अकेली अकेली
पीछे पड़े लड़के सौ daily
अरे बाबा रे बाबा लड़की अकेली अकेली
कोई बोले चलती है क्या
चल चल चल चलती है क्या
कोई बोले डरती है क्या
डर डर डर डरती है क्या
सब बोले तो बोले तू है इक पहेली
ये लड़के ये लड़के
जाने ना दो लड़की को चूम लो
ये लड़की चूम चूम के मस्ती में झूम लो
ये सूरत भी चीज़ है क्या
मैं अपनी अदा में फंस गई
जिन ज़ुल्फ़ों में दुनिया बंधी
मेरे ही गले में डस गई
कोई बोले सुनती है क्या
सुन सुन सुन सुनती है क्या
कोई बोले बसती है क्या
बस बस बस बसती है क्या
सब बोले तो बोले ...
मैं लड़की अकेली ...
जाने मत दो ...
ये माना के तुम हमसे खेलोगे निकल जाओगे अरे रे
पर इक बार अगर फिसले तो फिसले चले ही जाओगे हे
कोई बोले सुनती है क्या
सुन सुन सुन सुनती है क्या
कोई बोले बसती है क्या
बस बस बस बसती है क्या
सब बोले तो बोले ...
अरे बाबा रे बाबा लड़की अकेली अकेली
मैं लड़की अकेली ...