main lagee dil kee bujhaa loon to chale jaaiyegaa - - vidya nath seth

Title:main lagee dil kee bujhaa loon to chale jaaiyegaa - - vidya nath seth Movie:non-Film Singer:Vidya Nath Seth Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


मैं लगी दिल की बुझा लूँ तो चले जाइयेगा
राज़-ए-दिल अपना सुना लूँ तो चले जाइयेगा

सुन के जाने की ख़बर होश गए हैं मेरे
मैं ज़रा होश में आ लूँ तो चले जाइयेगा

पयार कर लूँ रुख़-ए-रोशन की बलाएं ले लूँ
क़द्म आँखों से लगा लूँ तो चले जाइयेगा

दम निकल्ता है ज़रा ठहर के जाना साहीब
पहले मैं जान से जा लूँ तो चले जाइयेगा