main na jhooth boloon too hai mere dil kee raanee

Title:main na jhooth boloon too hai mere dil kee raanee Movie:Banjaaran Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


अरे मैं ना झूठ बोलूं
सच है
मैं ना कुफ़्र तोलूं
सच है
ये दिग दिग दिग दिग
हाँ दिग दिग दिग दिग
हाँ तू है मेरे दिल की रानी मेरे प्यार की जवानी
मैने दिल से तुझको चाहा नहीं तेरा कोई सानी -४
मैं ना झूठ बोलूं ...

तेरे लिए प्यार में तो जान भी दे डालूं
हो तू है तू है मेरी ज़िन्दगी -२
मेरी खिल गई जवानी ये है तेरी मेहरबानी -२
तुझे दिल से अपना माना तूने जो कही वो मानी -२
मैं ना झूठ बोलूं ...

हो तू है तू है
हो मैने कर लिया इरादा हूँ मैं चाहे सीधा सादा -२
तुझे हर ख़ुशी मैं दूंगा ये है मेरा तुझसे वादा -३
मैं ना झूठ बोलूं ...

हो तू है तू है -२
जाने क्या किया तूने मेरा दिल लिया तूने -२
हुई जीने की तमन्ना ओ मज़ा दिया तूने -३
मैं ना झूठ बोलूं ...