-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main nigaahen tere chehare se hataaoon kaise
Title:main nigaahen tere chehare se hataaoon kaise Movie:Aapki Parchhaiyan Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan
मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊँ कैसे
लुत गए होश तो फिर होश में आऊँ कैसे
छा रही थी तेरी महकी हुई ज़ुल्फ़ों की घटा
तेरी आँखों ने पिला दी तो मैं पीता ही गया
तौबा तौबा तौबा तौबा तौबा तौबा
वो नशा है कि बताऊँ कैसे
मेरी आंखों में गिले-शिकवे हैं और प्यार भी है
आरज़ुएं भी हैं और हसरत-ए-दीदार भी
इतने तूफ़ान मैं आँखों में छुपाऊँ कैसे
शोख़ नज़रें ये शरारत से न बाज़ आएंगी
कभी रूठेंगी कभी मिल के पलट जाएंगी
तुझ से निभ जाएगी मैं इन से निभाऊँ कैसे