-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main nikalaa o gaddee le ke ik mod aayaa Movie:Gadar - Ek Prem Katha Singer:Udit Narayan Music:Uttam Singh Lyricist:Anand Bakshi
मैं निकला ओ गड्डी ले के
मैं निकला ओ गड्डी ले के ओ रस्ते पर ओ सड़क में
इक मोड़ आया मैं औत्थे दिल छोड़ आया
रब जानें कब गुज़रा अमृतसर ओ कब जानें लाहौर आया
मैं औत्थे दिल छोड़ आया
इक मोड़ आया ...
उस मोड़ पे वो मुटियार मिली हो
जट यमला पागल हो गया
उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव में मैं बिस्तर डाल के सो गया
ओ जब जागा मैं भागा
ओ सब फ़ाटक सब signalमैं तोड़ आया
मैं औत्थे दिल छोड़ आया
इक मोड़ आया ...
बस एक नज़र उसको देखा दिल में उसकी तस्वीर लगी
क्या नाम था उसका रब जाणे मुझको रांझे की हीर लगी
ओ मैने देखा इक सपना संग उसके नाम अपना मैं जोड़ आया
मैं औत्थे दिल छोड़ आया
इक मोड़ आया ...
ओ शरमा के वो यूँ सिमट गई जैसे वो नींद से जाग गई
मैने कहा गल सुन ओ कुड़िये वो डर के पीछे भाग गई
वो समझी ओ घर उसके चोरी से ओ चुपके से कोई चोर आया
मैं औत्थे दिल छोड़ आया
इक मोड़ आया ...