-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main peechhe peechhe aaoongaa chaak chikee dum dum Movie:Lo Main Aa Gayaa Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Raj Anand, Dev Kohli, Rajesh Malik
मैं पीछे पीछे आऊंगा रूठी हो तुम्हें मनाऊंगा
अब मान भी जाओ क्यूं रूठी हो तुम
मैं ज़हर कहीं से लाऊंगा तेरी कसम उसे खा जाऊंगा
सच कहता हूं फिर हाथ मलोगी तुम
मैं ना मानूंगी ना मानूंगी जो कर लो तुम
चाक चिकी दुम दुम चाक चिकी दुम
ऐ हे नहीं देखी नहीं देखी मैने तेरे जैसी लड़की
एक झलक में खोल दी जिसने मेरे दिल की खिड़की
ना देखी है ना देखोगे मेरे जैसी लड़की
इसीलिए तो देख के मुझको तेरी तबियत फ़ड़की
अब मैं करता हूँ क्या जादू ये भी देखो तुम
चाक चिकी दुम दुम ...
चल पीछे हट हट चल पीछे हट हट
छोटा बच्चा जान के इसको ना ठुकराना रे
अकल का कच्चा समझ के इसको ना बहकाना रे
अरे मेरी तो ना मानी बच्चों की तो मानो तुम
चाक चिकी दुम दुम ...
ऊहूं खत्म करोगी जान-ए-जानां कब तुम ये तकरार
एक शर्त है पहले मुझसे मान लो अपनी हार
तू कह ले जो कहना है पर कर ले मुझसे प्यार
इसके लिए तो करना होगा तुमको इंतज़ार
इंतज़ार कर लूंगा पहले हां तो कर दो तुम
चाक चिकी दुम दुम ...
अच्छा बाबा मान गई हार
हे हे हे हे
लगता है मान गई