main pyaar hoon teraa jaane na too

Title:main pyaar hoon teraa jaane na too Movie:Jaan (Non-Film) Singer:Sonu Nigam Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


मैं प्यार हूँ तेरा जाने न तू जाने न हाँ माने न तू
तेरा ही आशिक़ हूँ मैं मुझको तू पहचान ले
यूं तो मैं मर जाऊंगा कहना मेरा मान ले
मैं प्यार हूँ तेरा ...

आया हूँ मैं पास तेरे ऐ सनम
दिल में छुपा के लाया तेरे ग़म
क्या करूं तू बता मेरी है क्या खता
क्यों प्यार में मुझे तड़पाए तू
तड़पाए तू क्यूं तरसाए तू

मैने तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी ओ
कितनी भी कर ले मुझसे बेरुखी
ले मेरा इम्तहां और भी आज़मां
हर साँस में तेरी बस जाऊंगा
इक दिन तुझे हाँ मैं पाऊंगा
मैं प्यार हूँ तेरा ...