main raahee anjaan raahon kaa

Title:main raahee anjaan raahon kaa Movie:Anjaana Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मैं राही अंजान राहों का
ओ यारों मेरा नाम अनजाना
मैं पंछी अन्जान बाग़ों का
ओ यारों मेरा नाम ...

मेरे सारे गीत अन्जाने जाने क्या ये लोग दीवाने
जाने बस ये कलियाँ ये फूलों की गलियाँ
मैं रागी अन्जान गीइतों का
ओ यारों मेरा नाम ...

रस्ते में बहार मिल जाए शायद कोई यार मिल जाए
निकला हूँ अकेला ढूँढूँ कोई मेला
मैं साथी अन्जान सपनों का
पुकारो मेरा नाम ...