-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main raahee bhatakane vaalaa hoon
Title:main raahee bhatakane vaalaa hoon Movie:Badal Singer:Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
ये मस्त घटा मेरी चादर है
ये धरती मेरा बिस्तर है
मैं रात में दिन का उजाला हूँ
कोई क्या जाने ...
ये बिजली रात दिखाती है
मंज़िल पे मुझे पहुँचाती है
मैं तूफ़ानों का पाला हूँ
कोई क्या जाने ...
मैं मचलूँ तो इक आग भी हूँ
मैं झूमूँ तो इक राग भी हूँ
दुनिया से दूर निराला हूँ
कोई क्या जाने ...