main rangeelaa pyaar kaa raahee

Title:main rangeelaa pyaar kaa raahee Movie:Chhoti Behan Singer:Lata Mangeshkar, Subir Sen Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


सु: मैं रंगीला प्यार का राही
दूर मेरी मंज़िल
शोख नज़र का तीर तू ने मारा
दिल हुआ घायल

ल: तेरे लिए ही सम्भाल के रखा था
प्यार भरा ये दिल
तेरे इशारों पे चलता रहेगा
ओ मेरे क़ातिल

सु: आ हा हा आ हा हा आ हा हा
ल: आ हा हा आ हा हा आ हा हा

सु: (तेरी राह पर जो मैं रुक गया
मुझे रही न अपनी खबर) -२
ल: (मेरे साथ चल मेरे हमसफ़र
अब तेरी मेरी इक डगर) -२
अब तेरी मेरी एक डगर
सु: मैं रंगीला ...

सु: (जो आज है वो कभी न था
ये चमन पे उजला निखार ) -२
ल: (ये रंग है मेरे प्यार का
जो खिला है बनके बहार ) -२
जो खिला है बनके बहार
सु: मैं रंगीला ...

सु: मुझे लूट लिया तेरे प्यार ने
ये गिला मैं किस से करूँ
ल: तुझे जीत लिया, दिल हार के
अब हवा में उड़ती फिरूँ
सु: मैं रंगीला ...