main saaz bajaaoon tum gaao - - hemant

Title:main saaz bajaaoon tum gaao - - hemant Movie:non-Film Singer:Hemant Kumar Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


मैं साज़ बजाऊँ तुम गाओ तुम गाओ
तारों में मैं तुम्हे सुना दूँ
इस दिल की झंकार
गीतों में तुम मुझसे कह दो
छूपी बात एक बार
मैं तुम को कुछ समझाऊँ
तुम मुझको कुछ समझाओ
मैं साज़ बजाऊँ ...

मेरे सुर में दर्द छुपा हो
एक जादू हो गीत तुम्हारा
हम तुम दोनो मिले जहाँ
झूमे वो दरिया का किनारा
मेरी धुन पर मौजें तड़पे
तुम गीत से लहरों को शर्माओ
मैं साज़ बजाऊँ ...