-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main sochataa hoon to zindagee kitanee khaalee hotee Movie:Wajood Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Javed Akhtar
मैं सोचता हूँ तुम्हारी दुनिया से दूर मैने
जो कोई दुनिया बसा ली होती तो ज़िंदगी कितनी खाली होती
मैं सोचती हूँ कि मेरे सपनों में तुम ही तुम हो
ये बात मैने छुपा ली होती तो ज़िंदगी कितनी खाली होती
मैं क्या बताऊं के तुमसे मिल के मैं किस तरह से बदल गई हूँ
हो मैं फूल बनके महक रही हूँ मैं शमा बन के पिघल गई हूँ
मैं सोचता हूँ जो तुम न लातीं हसीं उजाले
तो रात होती जो काली होती तो ज़िंदगी कितनी खाली होती
जो तुम नहीं थीं तो जैसे मेरी हर इक खुशी में कोई कमी थी
मैं हँस रहा था मगर इन आँखों में फिर भी जैसे कोई नमी थी
मैं सोचती हूँ जो आरज़ू है वो दिल में रहती
न हमने लब से निकाली होती तो ज़िंदगी कितनी खाली होती
मैं सोचता हूँ ...