-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main sooraj hoon too meree kiran sang teraa rahe Movie:Dil Ne Phir Yaad Kiya Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Sonik-Omi Lyricist:G S Rawal
र : ओ मैं सूरज हूँ तू मेरी किरण संग तेरा रहे
आ : हो मैं आग में तेरी जल जाऊँ दिल मेरा कहे
र : ओ मैं सूरज हूँ ...
आ : हो ओ मैं आग में तेरी ...
र : चाँद का टुकड़ा मेरा हमसफ़र
तू चले तो गिरें तारे भी राह पर
आ : आ हा हा मुझपे हुई जब तेरी ये नज़र
मैं कहाँ हूँ नहीं अपनी भी ख़बर
दो : अब याद जहाँ की भुलाने देखो जी देखो हम चले
र : ओ मैं सूरज हूँ ...
आ : हो मैं आग में तेरी ...
आ : दूल्हा है तू मेरा और मैं दुल्हन तेरी
र : तू मिली तो मुझे मिल गई हर ख़ुशी
एक नशा है तेरा प्यार भी
तू नहीं तो कैसे कटे ज़िन्दगी
दो : अब साथ सदा का निभाने देखो जी देखो हम चले
र : ओ मैं सूरज हूँ ...
आ : हो मैं आग में तेरी ...
र : रुत है जवाँ और तुम भी हो हसीं
आ : ओ ले चलो कि मुझे तुम पर है यक़ीं
र : आ हा हा पहलू में तुम हो तो जन्नत है यहीं
आ : हो ये समाँ तो जन्नत में भी नहीं
दो : अब प्यार की दुनिया बसाने देखो जी देखो हम चले
र : ओ मैं सूरज हूँ ...
आ : हो मैं आग में तेरी ...