main tere dil kee mallikaa too meraa baadashaah

Title:main tere dil kee mallikaa too meraa baadashaah Movie:Mast/ When Dreams Come True Singer:Chorus, Asha Bhonsle, Sonu Nigam Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar

English Text
देवलिपि


मैं तेरे दिल की मल्लिका तू मेरा बादशाह
फिर तेरे मेरे बीच ज़माना क्यूं
आ मस्त मुझमें हो जा

हाय daddyमेरा दिल कोई बात नहीं जाने
के यारों मेरे प्यार को भी वो न पहचाने
जहां पे वो चलाए वहां चलूं किसलिए
जहां पे वो मिलाए वहां मिलूं किसलिए
जो जब मेरा दिल करे खा लूं मेरे यारों
तो मेरे लिए ले के आता नारियल पानी
जो जब मेरा दिल करे देखो star movies
तो झट से लगाता है वो serialकोई
मैं तेरे दिल की ...

खाना चाहूं मैं ice cream strawberry
तो मेरे लिए तीखी तीखी लाता पानी पूरी
कि जब मेरा दिल करे जा के देखूं cricket
तो झट से वो लाता footballका ticket
के जब देखूं मीठे मीठे सपने सलोने
तो फट से वो आता यारों मुझको जगाने
के जाता जब मैं bathroomमें नहाने
तो लगता है वो दरवाज़ा खटकाने
मैं तेरे दिल की ...

हे जब मैने किया rockसुनने का इरादा
तो उसने लगा दिया mount of raja
बनूंगा मैं तो commerceमें दिल कहता था
सड़ूंगा यारों Artsमें मुझे ना पता था
जो मुझे तड़ तड़ तड़ ठंड लगती है
तो घर पर फ़र फ़र A.C.चलती है
के यारों दोनों mindदेखो matchनहीं है
जो मुझको गलत है वो उसको सही है