-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main tere kvaabon se chalaa jaaoongaa
Title:main tere kvaabon se chalaa jaaoongaa Movie:Kuchh Dil Ne Kahaa Singer:Udit Narayan Music:Lalit Sen Lyricist:Bipin Chandra Chaugule
मैं तेरे ख्वाबों से चला जाऊँगा
मैं तेरी रातों को जगा जाऊँगा
तेरी बिंदिया तेरी पायल तेरी निंदिया तेरा काजल
सब कुछ चुरा के ले जाऊँगा
मैं तेरे ख्वाबों ...
तेरी मरजी ना हो तो पास नहीं आऊँगा
पास चला आऊँगा तो दूर नहीं जाऊँगा
तेरे नखरे तेरा गुस्सा तेरे झुमके तेरा ठुमका
सब कुछ चुरा के ले जाऊँगा
मैं तेरे ख्वाबों ...
हुस्न पे अपने तुझको कितना गुरूर है
हाँ तू जवानी की मस्ती में चूर है
तेर हँसना तेरा रोना तेरा जगना तेरा सोना
सब कुछ चुरा के ले जाऊँगा
मैं तेरे ख्वाबों ...