main teree hoon jaanam too meraa jiyaa

Title:main teree hoon jaanam too meraa jiyaa Movie:Khoon Bhari Maang Singer:Chorus Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


( मैं तेरी हूँ जानम तू मेरा जिया
जुदा तन से जाँ को किसने किया ) -२
आऽ

( तेरी मीठी-मीठी बातों में खो जाऊँ
जैसे लहर लहर में ऐसे इक हो जाऊँ ) -२
मेरा सब कुछ हो गया तेरा
तेरा सब कुछ हुआ मेरा

मैं तेरी हूँ जानम तू मेरा जिया
जुदा तन से जाँ को किसने किया
आऽ

( मिला प्यार का हमको मौक़ा ये सुनहरा
ना तो कोई दीवार ना कोई पहरा ) -२
जी भर के प्यार करेंगे डर हमको नहीं ज़रा

मैं तेरी हूँ जानम तू मेरा जिया
जुदा तन से जाँ को किसने किया
आऽ

( मैं तेरे संग तूफ़ाँ में भी बह जाऊँ
मैं तेरे संग शोलों पर भी रह जाऊँ ) -२
तेरी बाँहें मेरा साहिल साहिल की ज़रूरत क्या

मैं तेरी हूँ जानम तू मेरा जिया
जुदा तन से जाँ को किसने किया
आऽ