main teree nazar kaa suroor hoon

Title:main teree nazar kaa suroor hoon Movie:Jahan Ara Singer:Talat Mehmood Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
तेरे पास रहके भी दूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ

(मुझे आँख से तो गिरा दिया
कहो दिल से भी क्या भुला दिया ) - २
तेरी आशिक़ी का ग़ुरूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
मैं तेरी नज़र का ...

(तेरी ज़ुल्फ़ है मेरे हाथ में
के तू आज भी मेरे साथ है ) - २
तेरे दिल में भी मैं ज़रूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
मैं तेरी नज़र का ...