-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main to chaloon pashchhim, poorab chale duniyaa Movie:Mayur Pankh Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
( मैं तो चलूँ पश्छिम, पूरब चले दुनिया
मेरी क़िस्मत पे बड़ी जले दुनिया ) -२
ओ
जब से किसी को बसाया है दिल में -२
हो हो
हलचल है गैरों की हर महफ़िल में -२
मेरे घर चन्दा सूरज चले दुनिया
मेरी क़िस्मत पे बड़ी जले दुनिया
मैं तो चलूँ पश्छिम, पूरब चले दुनिया
मेरी क़िस्मत पे बड़ी जले दुनिया
ओ
सपनों में वो जब से आने लगे हैं -२
शाम-ओ-सहर मुस्कराने लगे हैं -२
मेरी हँसी पे तड़प चले दुनिया
मेरी क़िस्मत पे बड़ी जले दुनिया
मैं तो चलूँ पश्छिम, पूरब चले दुनिया
मेरी क़िस्मत पे बड़ी जले दुनिया
ओ
रस्ते में काँटे बिछे हैं तो क्या है -२
ओ
ज़ालिम ये पहरे लगे हैं तो क्या है -२
मैं जो चलूँ छुन-छुन संग चले दुनिया
मेरी क़िस्मत पे बड़ी जले दुनिया
मैं तो चलूँ पश्छिम, पूरब चले दुनिया
मेरी क़िस्मत पे बड़ी जले दुनिया