main to hoon paagal mundaa too hai meree sonee kudee

Title:main to hoon paagal mundaa too hai meree sonee kudee Movie:Army Singer:Bali Brahmbhat Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


मैं तो हूँ पागल मुंडा तू है मेरी सोनी कुड़ी
लेके दिल के पिंजरे को बुलबुल मेरी कहां उड़ी
रस्ते में खड़ा है ज़िद पे क्यों अड़ा है
मेरे पीछे पड़ा है तू दीवाना बड़ा है
रब्बा आई मुसीबत बड़ी
मैं तो हूँ पागल ...

पतली कमर से ठुमका जो मारे हो जाएं पागल सारे कंवारे
मिर्ची के जैसी बोली नैनों से मारे गोली देखे तो चेहरे से लगती है भोली
देखा कहीं न ऐसा अनाड़ी उल्टी चलाए चाहत की गाड़ी
मेरी मर्ज़ी न जाने मेरी बातें न माने
छेड़े है राहों में करके बहाने
मैं तो हूँ पागल ...

तीखी हसीना मीठी कटारी कब तक रहेगी ऐसी कंवारी
लेके मैं डोली आऊँ हाथी घोड़े भी लाऊँ
दीवानी दुल्हन मैं तुझको बनाऊं
तेरी है तेरी मेरी जवानी मैं भी बनूंगी ख्वाबों की रानी
जळबाज़ी न करना ऐसे आहें ना भरना
तेरी ही बाहों में है जीना मरना
मैं तो हूँ पागल ...