-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main to hoon paagal ye kahoon har pal Movie:Baadshaah Singer:Chorus, Abhijeet, Shah Rukh Khan Music:Anu Malik Lyricist:Javed Akhtar
अ: ( मैं तो हूँ पागल
ये कहूँ हर पल ) -२
कर कोई हलचल होने दे होने दे
को: होने दे होने दे होने दे
अ: कोई दीवानगी
अ: रेत में तैरना सीख ले
और समुंदर के ऊपर टहल
बीन भैंसों के आगे बजा
और हवा में बना ले महल
suitलोहे का सिलवा ले तू
और पैरों पे चश्मा लगा
हाथ में बांध ले वो घड़ी
जिसमें हो साढ़े तेरह बजा
को: आंय
अ: ( मैं तो हूँ पागल
ये कहूँ हर पल ) -२
कर कोई हलचल होने दे होने दे
को: होने दे होने दे होने दे
अ: कोई दीवानगी
अ: पेड़ से तोड़ ले मछलियाँ
बिल्लियों को तू गाना सिखा
चाँद को कर दे चौकोर तू
और सूरज तिकोना बना
ओ बिना पहिये की गाड़ी में चल
भूल जा अपने घर का पता
ले के हाथी को मुट्ठी में तू
कैबरे देख ले ऊंट का
को: अंय
अ: ( मैं तो हूँ पागल
ये कहूँ हर पल ) -२
कर कोई हलचल होने दे होने दे
को: होने दे होने दे होने दे
अ: कोई दीवानगी