-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main to odhoon gulaabee chundariyaa
Title:main to odhoon gulaabee chundariyaa Movie:Humayun Singer:Shamshad Begum Music:Ghulam Haider Lyricist:Shams Lakhnavi
( मैं तो ओढ़ूँ गुलाबी चुन्दरिया आज आज रे आज रे
मेरे भैया ने पहना है ताज रे ) -२
सारे जगत को तुम जगमगाओ -२
सोने-चाँदी के दीप जलाओ -२
कम है जितनी ख़ुशी मनाऊँ
केसर-गुलाब का तिलक लाऊँ मैं तिलक लाऊँ
मेरे भैया बने महाराज रे आज रे
मेरे भैया ने पहना है ताज रे
मैं तो ओढ़ूँ गुलाबी चुन्दरिया आज आज रे आज रे
मेरे भैया ने पहना है ताज रे
( पूरी हुई ये मेरी तमन्ना
मिल कर बहेंगी आज गंगा-ओ-जमुना ) -२
ये जमुना माता ये गंगा मैया
जिये मेरा भैया -२
क़ायम रहे सदा क़ायम हो भारत का राज रे आज रे
मेरे भैया ने पहना है ताज रे
मैं तो ओढ़ूँ गुलाबी चुन्दरिया आज आज रे आज रे
मेरे भैया ने पहना है ताज रे