main to pyaar se tere piyaa maang sajaaoongee

Title:main to pyaar se tere piyaa maang sajaaoongee Movie:Sathi Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


मैं तो प्यार से तेरे पिया माँग सजाऊँगी
तेरे अँगना ये सारी उमरिया बिताऊँगी

सज-धज के मैं सवेरे सवेरे
महकी महकी करती हूँ फेरे
लगती हूँ कैसे तू भी तो देखे
खोल दे अखियाँ साजन मेरे
तेरे हाथो.ब से ये घूँघट उठाऊँगी
तेरे अँगना ये ...

तोहे रख लूँगी जिया में बसा के
देखूँगी फिर शीश झुकाके
घर को तेरे जान के मन्दिर
और मन्दिर में तुझे बिठा के
दिया गोरे गोरे तन का जलाऊँगी
तेरे अँगना ये ...