-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main toot ke sanam tujhe pyaar se ik dil hee to hai Movie:Ek Rishtaa Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
मैं टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीँ जाऊँगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी
तुझे प्यार से देखने वाला तुझे अपना समझने वाला
इक दिल है इक दिल है इक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है मेरा दिल ही तो है
तुझे प्यार से देखने ...
तेरे लिए सबको मैं आज दिलबर छोड़ के आई
रस्मों के कसमों के सारे बंधन तोड़ के आई
देखूं मैं तो देखूं सोणे यार को जब पलकें उठाऊँ
ज़िंदगी बना के मेरी जान को मैं साँसों में बसाऊँ
तेरे इश्क़ में डूबने वाला तुझे हरपल ढूँढने वाला
इक दिल है ...
आजा तेरी सूनी सूनी माँग को मैं तारों से भर दूँ
सजनी दीवानी सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाहों में आ के
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पा के
तेरा ख्वाब सजाने वाला तेरी दुनिया बसाने वाला
इक दिल है ...