-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main tujhako agar ik phool kahoon
Title:main tujhako agar ik phool kahoon Movie:Salam-e-Muhabbat Singer:Talat Mehmood Music:Bipin-Babul Lyricist:Anjuman Jaipuri
मैं तुझ को अगर इक फूल कहूँ
तेरे रुतबे की तौहीन है ये
तेरा हुस्न हमेशा क़ायम है
दम भर के लिये रंगीन है ये
ये आँख अगर उठ जाये
तो हर एक सितारा सजदा करे
आ जाये कहीं होंठों पर हँसी
बिजली भी तड़प कर आह भरे
मैं तुझ को अगर इक फूल कहूँ ...
ये ज़ुल्फ़ अगर खुल जाये तो
रातों की जवानी शरमाये
रफ़्तार का आलम क्या कहिये
बहता हुआ दरिया थम जाये
मैं तुझ को अगर इक फूल कहूँ ...
दिन रात महकते रहने की
कलियों ने अदा तुझ से पाई
ये चाँद जो घटता बढ़ाता है
दरस्ल है तेरी अंगड़ाई
मैं तुझ को अगर इक फूल कहूँ ...