-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main tujhako bhagaa laayaa hoon tere baap ke dar se
Title:main tujhako bhagaa laayaa hoon tere baap ke dar se Movie:Hero No.1 Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
मैं तुझको भगा लाया हूँ तेरे घर से
तेरे बाप के डर से
जाऊंगा दूर लेके तुझे सबकी नज़र से
तेरे बाप के डर से
मैं संग तेरे भाग चली मेरे घर से
मेरे बाप के डर से
जाऊंगी दूर लेके तुझे सबकी नज़र से
मेरे बाप के डर से
ज़ालिम है सितमगर है वो प्यार का दुश्मन
बनने नहीं देगा वो तुझको मेरी दुल्हन
हम ब्याह रचाएंगे कहीं दूर शहर से
मेरे बाप के डर से ...
ले जाएगा कमरे में कमरे में हमें बंद करेगा
मिलना वो तेरा मेरा नापसंद करेगा
धक धक सी दिल में होती है ऐसी खबर से
तेरे बाप के डर से ...