main tujhako yaad aaoongaa meree tasveer le jaa

Title:main tujhako yaad aaoongaa meree tasveer le jaa Movie:Kuchh Dil Ne Kahaa Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Lalit Sen Lyricist:Bipin Chandra Chaugule

English Text
देवलिपि


मैं तुझको याद आऊँगा
तू मुझको याद आएगी
मेरी तस्वीर ले जा
मुझे तस्वीर दे जा
मुहब्बत में काम आएगी

मैं तुझको याद आऊँगी
तू मुझको याद आएगा
मेरी तस्वीर ले जा ...

ये जाने की बातें जां ले लें ना मेरी जां
तेरा ये मासूम सा चेहरा भी है परेशां
मेरी बेचैनी कहती है ना दूर जाओ
ऐसे आलम में क्या होगा कुछ तो बताओ
मेरा भी दिल टूट जाएगा
तेरी धड़कन रूठ जाएगी
मेरी तस्वीर ले जा ...

इक दूजे में जब ना होंगी ये दिल की बातें
हम दोनों को तड़पाएँगी ये तन्हा रातें
जब तन्हाई में अपने दिल आहें भरेंगे
कैसे हमको चैन मिलेगा क्या हम करेंगे
मैं भी न सो पाऊँगा
तुमको भी न नींद आएगी
मेरी तस्वीर ले जा ...