main tujhe dekhataa rahaa pyaar ho gayaa

Title:main tujhe dekhataa rahaa pyaar ho gayaa Movie:Jawaani Zindaabaad Singer:Sadhana Sargam, Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Verma Malik

English Text
देवलिपि


मैं तुझे देखता रहा
मैं तुझे देखती रही
ना मैने कुछ किया इशारा
ना मैने कुछ किया इशारा
प्यार हो गया

जब से मैने तुझे देखा है तेरी तस्वीर है आँखों में
भीगी भीगी यादों की खुश्बू बस गई है मेरी आँखों में
खोई रहती हूँ ख्यालों में तेरे
आता है तू मेरे ख्यालों में
ना मैने कुछ किया इशारा ...

जब दो जवां दिल मिलते हैं मदभरी चाँदनी रातों में
ऐसी जवां मुलाक़ातों में हुआ मैं दीवाना बताऊं क्या तुझे
जादू है तेरी बातों में
ना मैने कुछ किया इशारा ...

होगी न जिस्म से जान जुदा तेरी कसम मेरा वादा है
प्यार ये बढ़ता जाएगा मेरे सनम मेरा वादा है
आधा आधा दोनों बाटेंगे हँस के खुशी हो या ग़म मेरा वादा है
ना मैने कुछ किया इशारा ...