main tumase muhabbat karatee hoon i am sorry

Title:main tumase muhabbat karatee hoon i am sorry Movie:Warrant Singer:Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मैं तुमसे मुहब्बत करती हूँ
पर शादी के नाम से डरती हूँ
रहूँगि मैं कुंवारी उम्र सारी
I am sorry, I am sorry

शादी से ये प्यार का मज़ा जाता रहता है
मिलकर इन्तज़ार का मज़ा जाता रहता है
वापस ले लो ये अंगूठी
लगती है ये तो झूठी
दिल लेना देना अच्छा
हो प्यार हमारा है सच्चा
बड़े मज़े की है ये बेक़रारी
I am sorry, I am sorry

मैं तो हूं महबूबा मैं क्यूं बनू दुल्हन
हम में तुम में दोस्ती हम क्यूं बने दुश्मन
मैं सपनों की रानी हूं
मैं कोई दीवानी हूं
हाय ऐसी मस्त बहारों में
क़ैद रहूं दीवरों में
मुझे है ये आज़ादी अपनी प्यारी
I am sorry, I am sorry