-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main tumhaaree hoon bas tumhaare lie hee kanvaaree hoon
Title:main tumhaaree hoon bas tumhaare lie hee kanvaaree hoon Movie:Sangeet Singer:Anuradha Paudwal Music:Anand, Milind Lyricist:Santosh Anand
मैं तुम्हारी हूँ हूँ हूँ हूँ
अजी मैं तुम्हारी हूँ
बस तुम्हारे लिए ही कंवारी हूँ
सबकी नज़र में सबके दिल में मेरा रूप समाया
आग लगा देगी महफ़िल में मेरी गुलाबी काया
काट डालूँगी बाबू कटारी हूँ
मैं तुम्हारी हूँ ...
मेरे पीछे दौड़ रहा है हर कोई बेचारा
पानी भी न माँग सका है मेरे नैन का मारा
बच के जाने ना दूँगी शिकारी हूँ
मैं तुम्हारी हूँ ...