main unakee ban jaaoon re

Title:main unakee ban jaaoon re Movie:Hamari Baat Singer:Parul Ghosh Music:Anil Biswas Lyricist:Narendra Sharma

English Text
देवलिपि


मैं उन की बन जाऊँ रे
पल छिन उनका पंथ निहारूँ
नैनन दीप जलाऊँ
मैं नैनन दीप जलाऊँ
मैं उन की बन जाऊँ रे ...

खड़ी रही हूँ मैं पिया के पथ में
आये वो~
आये वो चन्दा के रथ में
मैं मन ही मन लगाऊँ
दूर खड़ी शरमाऊँ

मैं सोलह सिंगार करूँगी
आये री सखी~
आये री सखी मैं
भोले मन के अरमानों की जयमाला पहनाऊँ
मैं जयमाला