-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main unhen chhedoon aur kuchh na kahen - - saigal
Title:main unhen chhedoon aur kuchh na kahen - - saigal Movie:non-Film Singer:K L Saigal Music:unknown Lyricist:Ghalib
मैं उन्हें छेड़ूँ और कुछ न कहे
चल निकलते जो मय पिये होते
कहर हो या बला हो, जो कुछ हो
काश कि तुम मेरे लिये होते
मेरी क़िसमत में ग़म गर इतना था
दिल भी या रब, कई दिये होते
आ ही जाता वो राह पर ग़ालिब
कोई दिन और भी जिये होते