main vo hansee hoon lab pe jo aane se rah gaee

Title:main vo hansee hoon lab pe jo aane se rah gaee Movie:Mahal Singer:Rajkumari Music:Khemchand Prakash Lyricist:Nakshab

English Text
देवलिपि


मैं वो हँसी हूँ लब पे जो आने से रह गई
मैं वो शमा हूँ जो कभी रोशन नहीं हुई

हूँ वो उमंग निकली जो दिल से न एक बार
हूँ वो ख़ुशी के ग़म ने जिसे कर लिया शिकार

मैं वो दुल्हन हूँ रास न आया जिसे सिंघार
मैं वो चमन हूँ जिसमें न आई कभी बहार -२

मैं वो दुल्हन हूँ रास न आया जिसे सिंघार
मैं वो चमन हूँ जिसमें न आई कभी बहार

घर जल गया तो आग बुझाने से फ़ायदा -२
उस बेवफ़ा को अब ये जताने से फ़ायदा
जताने से फ़ायदा
ऐ मेरे दिल के चैन मेरा दिल है बेकरार
मैं वो चमन हूँ जिसमें न आई कभी बहार -२

कशती भटक रही है किनारा नहीं कोई -२
मजबूर ज़िंदगी का सहारा नहीं कोई
सहारा नहीं कोई
मरने का इंतज़ार है मरने का इंतज़ार
मैं वो चमन हूँ जिसमें न आई कभी बहार -२

मैं वो दुल्हन हूँ रास न आया जिसे सिंघार
मैं वो चमन हूँ जिसमें न आई कभी बहार