-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
main zindagee kaa saath nibhaataa chalaa gayaa
Title:main zindagee kaa saath nibhaataa chalaa gayaa Movie:Hum Dono Singer:Mohammad Rafi Music:Jaidev Lyricist:Sahir Ludhianvi
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुँएं में उड़ाता चला गया
बरबादियों का सोग़ मनाना फ़िज़ूल था - २
बरबादियों का जश्न मनाता चला गया
मैं ज़िंदगी...
जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लिया - २
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
मैं ज़िंदगी...
ग़म और खुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ - २
मैं दिल को उस मुक़ाम पे लाता चला गया
मैं ज़िंदगी...