mainne kyaa jee kee gal hai koee naheen

Title:mainne kyaa jee kee gal hai koee naheen Movie:Jaan-e-Man Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


मैंने क्या जी
कि : ओय की गल है
ल : कोई नहीं
कि : तेरी आँखों से लगता है तू कल रात को सोई नहीं
ल : नींद है क्या कौन सी चीज़ जो मैने तेरे प्यार में खोई नहीं

कि : गल का मतलब बात बिच न बात नहीं कोई ऐसी
दिल की आग बुझाए जो बरसात नहीं कोई ऐसी
जी भर के हम मिले हों
ल : जब मुलाक़ात नहीं कोई ऐसी
अरे ये तो मेरी हिम्मत है मैं तड़पी जागी रोई नहीं
कि : की गल है ...

ल : इक हम आज अकेले उस पे मौसम ये मस्ताना
जाग उठा दिल में शायद दर्द कोई पुराना
कि : तू जो कुछ भी आज कहेगी होगा इक बहाना
मैं तुझको छेड़ूँगा वरना छोड़ दे शरमाना
ल : देखने-सुनने वाला दूजा और यहाँ पर कोई नहीं
कि : की गल है ...