-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
man ke kazaane men maayaa hee maayaa
Title:man ke kazaane men maayaa hee maayaa Movie:Teen Chor/ Maalik Tere Bande Ham/ Jail Hamaaraa Desh Singer:Mohammad Rafi Music:Sonik-Omi Lyricist:Rajinder Krishan
मन के ख़ज़ाने में माया ही माया
जब भी तू चाहे इसे लूट ले
दिखाई न दे अन्धेरे में ताला
तू ज्योति लगन की जला ले
अगर हाथ काँपे तो हरि नाम ले कर
तू पूजा की चाबी लगा ले
डराती है क्यों मुझको अपनी छाया
तेरा ही धन है ये नहीं है पराया
जब भी तू चाहे ...
कभी हार दाता की होती नहीं
न जाता खाली कभी लेने वाला
भरेगी तेरी न ये तृष्णा की झोली
थकेगा न वो देने वाला
उसी ने बनाई है तेरी ये काया
काया में भक्ति का धन है छुपाया
जब भी तू चाहे ...