man kyoon aise bahake hai ye kyaa ho rahaa hai

Title:man kyoon aise bahake hai ye kyaa ho rahaa hai Movie:Yeh Kya Ho Raha Hai Singer:Shankar Mahadevan, Nayan, Arnab, Kunal Music:Shankar Ehsaan Loy Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


तुम तुम तुम तुम तुतुम
मन क्यूँ ऐसे बहके है
तन क्यूँ ऐसे दहके है हाय
दिल क्यूँ ऐसे धड़के हैं
शोले कैसे भड़कें हैं
नस नस में आग बहे
ये क्या हो रहा है
ये क्या हो रहा ...

हम हैं जवां दिल जवां है
दिल में जवां अरमां हैं
कोई हसीं है तो होगा
हमसा भी कोई कहाँ है
इक पल जो देखें तो पत्थर को पिघला दें हम
हो पत्थर भी बोल पड़े
ये क्या हो रहा ...

दिलकश किसी को जो पाऊँ
क्या सोचता हूँ बताऊँ
चाहूँ जो पाना मैं उसको
खुद ही कहीं खो न जाऊँ
फिर हो के दीवाने खुद को ही न भुला दें हम
जो देखे कहने लगे
ये क्या हो रहा ...

ये whats happeningक्या हो रहा है

जो भी दिलरुबा हमको चाहिये
हर इक परी अप्सरा चाहिए
हसीनाएँ जो आएँ फ़ौरन सबको झुका दें हम
शरमा के हुस्न कहे
ये क्या हो रहा ...

तुम प्यार को खेल समझे मेरे लिए ज़िंदगी है
शायद मेरे सारे दिल में चाहत कोई बस गई है
हैं दिल के जो नग़्में अब क्यूँ न किसी को सुना दें हम
हो हम गाएँ दोहराएँ
ये क्या हो रहा ...