-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
man prem kee jyot jalaa sajanee
Title:man prem kee jyot jalaa sajanee Movie:Anaath Aashram Singer:Pahari Sanyal, Uma Shashi Music:R C Boral Lyricist:Kedar Sharma
उ : ( मन प्रेम की ज्योत जला सजनी
नैनन में पी को बुला सजनी ) -२
( ह्रिदय में उन्हें बुलाना है
नित उत इसनान कराना है ) -२
प : नैनन से नीर बहा सजनी -२
दो : मन प्रेम की ज्योत जला सजनी -२
नैनन में पी को बुला सजनी
प : ( खोये हुये को पाना है जो -२
प्रीत की रीत निभाना है ) -२
जीते जी मर जा सजनी फिर जीते जी मर जा सजनी
उ : नैनन में पी को बुला सजनी -२
प : फिर जीते जी मर जा सजनी -२
दो : नैनन में पी को बुला सजनी -२